यह हैं दो भारतीय सीईओ, सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं, जानिए कौन प्रोफेशनल हैं

मुंबई- भारतीय मूल के दो सीईओ निकेश अरोड़ा और यामिनी रंगन अमेरिका के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ की लिस्ट में शामिल हुए हैं। यह लिस्ट ‘कंपनसेशन एक्चुअली पेड’ (CAP) के आधार पर बनाई गई है। इस लिस्ट में गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला शामिल नहीं हैं।

अलबत्‍ता, पालो अल्‍टो नेटवर्क्‍स के सीईओ निकेश अरोड़ा इस लिस्ट में 10वें पायदान पर हैं। वहीं, हबस्‍पॉट की सीईओ यामिनी रंगन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला सीईओ की लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं।

रंगन ने वित्तीय वर्ष 2023 में 2.58 करोड़ डॉलर ((करीब 217 करोड़ रुपये)) की कमाई की। पिछले साल के मुकाबले उनकी सैलरी दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। 56 साल के अरोड़ा को 2023 में कुल 15.14 करोड़ डॉलर (करीब 1,270 करोड़ रुपये) का पेमेंट किया गया। जबकि उनका CAP 26.64 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा है।

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की 2023 की लिस्ट में अरोड़ा 15.14 करोड़ डॉलर की कुल कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहे। एडोब के सीईओ शांतनु नारायण 4.49 करोड़ डॉलर के साथ 11वें स्थान पर रहे। जबकि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 2023 में 88 लाख डॉलर कमाए।

यामिनी रंगन HubSpot की सीईओ हैं। CEO बनने से पहले यामिनी HubSpot में पहली चीफ कस्टमर ऑफिसर थीं। वह मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस टीमों को देखती थीं। उनके पास टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में 24 साल से भी ज्यादा का अनुभव है। इसमें प्रोडक्ट मार्केटिंग, सेल्स और रणनीति शामिल हैं। उन्होंने कोयंबटूर के भारथिअर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री और MBA किया है।

यामिनी इससे पहले ड्रॉपबॉक्‍स में चीफ कस्टमर ऑफिसर के पद पर कार्यरत थीं। ड्रॉपबॉक्‍स में वह पूरे संगठन में ग्राहक फोकस को एम्बेड करने के लिए जिम्मेदार थीं। ड्रॉपबॉक्‍स से पहले, वह वर्कडे में VP ऑफ सेल्स स्ट्रेटेजी एंड ऑपरेशंस थीं, जहां उन्होंने राजस्व को चौगुना करने और बिक्री संगठन को स्केल करने में मदद की।

निकेश अरोड़ा ने दिल्ली के एयरफोर्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech, बोस्टन कॉलेज से फाइनेंस में M.S. और नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में M.S. किया है। निकेश अरोड़ा जून 2018 में साइबर सुरक्षा फर्म पालो अल्‍टो नेटवर्क्‍स के चेयरमैन और सीईओ के रूप में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *