इस आईपीओ में मिल सकता है 74 पर्सेंट फायदा, जानिए इसका भाव व तारीख
मुंबई- प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 27 अगस्त को खुलेगा। 29 अगस्त तक इस IPO में पैसा लगा सकेंगे। IPO ओपनिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 74.67% यानी ₹336 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹450 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹786 पर हो सकती है।
प्रीमियर एनर्जीज इस इश्यू के जरिए टोटल ₹2,830.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹1,291.40 करोड़ के 28,697,777 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹1,539 करोड़ के 34,200,000 शेयर बेच रहे हैं।
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹427 से ₹450 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 33 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। कम से कम एक लॉट शेयर खरीदना होगा। इस आधार पर प्राइस बैंड ₹450 के हिसाब से ₹14,850 इन्वेस्ट करने होंगे। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 429 शेयर्स खरीद सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,050 इन्वेस्ट करने होंगे।
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
उधर, दूसरी ओर इन्वेस्टर रेखा राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने IPO का प्राइस ₹370-₹389 तय किया है। यह इश्यू 30 अगस्त को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा।
बाजार स्टाइल रिटेल इस इश्यू के जरिए टोटल ₹834.68 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹686.68 करोड़ के 17,652,320 शेयर बेच रहे हैं। वहीं, कंपनी ₹148 करोड़ के 3,804,627 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।
रटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 38 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए ₹14,782 इन्वेस्ट करने होंगे। अधिकतम 13 लॉट यानी 494 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,166 इन्वेस्ट करने होंगे। कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।