टेस्ला दे रही हर घंटे 4,000 रुपये कमाने का मौका, करना होगा आपको यह काम
मुंबई- एलन मस्क की टेस्ला लोगों को चलने के लिए पैसे दे रही है। अगर आप रोजाना 7 घंटे से ज्यादा चल सकते हैं तो टेस्ला हर घंटे के लगभग 4,000 रुपये देने को तैयार है। यह मौका टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ को ट्रेनिंग देने के लिए है। इसके लिए मोशन-कैप्चर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तरह आप रोजाना 28,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2021 में ऑप्टिमस का कॉन्सेप्ट पेश किया था। यह एक ऐसा रोबोट होगा जो फैक्ट्री से लेकर घर के कामों तक कई तरह के काम कर सकेगा। पिछले एक साल से टेस्ला ऑप्टिमस को ट्रेनिंग देने के लिए काफी मेहनत कर रही है। इसके लिए कंपनी ने कई लोगों को मोशन-कैप्चर सूट पहनकर काम करने के लिए रखा है।
इस जॉब का नाम ‘डेटा कलेक्शन ऑपरेटर’ है। इसमें आपको टेस्ट रूट्स पर चलना होगा, वो भी मोशन-कैप्चर सूट और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पहनकर। यह काम रोजाना 7 घंटे से ज्यादा समय तक करना है। इसके अलावा डेटा कलेक्ट करना होगा, उसकी एनालिसिस करनी होगी, रिपोर्ट लिखनी होगी और उपकरणों से जुड़े छोटे-मोटे काम करने होंगे।
इस जॉब के लिए कुछ शारीरिक योग्यताएं भी हैं। जैसे आपकी लंबाई 5’7″ से 5’11” के बीच होनी चाहिए, आप 30 पाउंड तक वजन उठा सकते हों और लंबे समय तक VR उपकरणों का इस्तेमाल कर सकते हों।