गूगल सर्च पर बच्चों को अश्लील वीडियो देखने पर अब लगा सकते हैं रोक
मुंबई-गूगल सर्च की सेटिंग में बदलाव कर अब आप बच्चों को अश्लील वीडियो देखने से रोक सकते हैं। गूगल सर्च में इन दिनों डीपफेक कंटेंट की बाढ़ सी आ गई है, जो रियल नहीं होते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके किसी भी फोटो और वीडियो से छेड़छाड़ की जा सकती है, जो कि गैरकानूनी है। इसमें रियल और फेक फोटो के बीच फर्क करना मुश्किल हो जाता है।
वही अगर Home Security Heros की हालिया जारी रिपोर्ट पर गौर करें, तो इंटरनेट पर मौजूद डीपफेक का ज्यादातर कंटेंट एडल्ट है। इसकी कुल डीपफेक कंटेंट में हिस्सेदारी 98 फीसद है। ऐसे में गूगल सर्च में बदलाव जरूरी हो जाता है।
सबसे पहले आपको गूगल अकाउंट को अपने फोन, लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस पर लॉगिन करना होगा। यूजर्स जीमेल की मदद से गूगल अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद गूगल सपोर्ट पेज पर विजिट करना होगा। और फिर कंटेंट रिमूवल पेज पर जाना होगा।
पर्सनल जानकारी को रोकने के लिए आपको Content contains your personal information ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। आपको किस तरह की जानकारी हटानी है, उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भी आपसे गूगल की ओर से कई तरह की स्पेसिफिक जानकारी मांगी जाएगी, जिससे सटीक कंटेंट को रिमूव किया जा सके।