15 दिन में चार करोड़ आईटीआर की पूरी हुई प्रक्रिया, 7 करोड़ से ज्यादा भरे गए
मुंबई- आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर विभाग ने 15 दिन में चार करोड़ आयकर रिटर्न की प्रक्रिया पूरी की है। राजस्व सचिव संजय मलहोत्रा ने बताया कि 31 जुलाई तक कुल सात करोड़ से ज्यादा आईटीआर भरे गए हैं।
मलहोत्रा ने बुधवार को बताया, करीब 4.98 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) की प्रक्रिया अब तक पूरी की गई है। इसका संदेश भी लोगों को भेजा गया है। इसमें से 3.98 करोड़ की प्रक्रिया 15 दिनों से भी कम समय में हुई है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, पिछले एक दशक में प्रत्यक्ष कर राजस्व 5.59 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जीडीपी के अनुपात में कर 5.6 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी पर पहुंच गया है।