आयात बढ़ने से घरेलू स्टील की कीमतें तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचीं
नई दिल्ली। आयात बढ़ने से घरेलू स्टील की कीमतें घटकर तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। हॉट रोल्ड कॉयल की कीमतें घटकर 51,000 रुपये टन पर पहुंच गई हैं। अप्रैल, 2022 में यह 76,000 रुपये के शीर्ष पर थी।
बिगमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, कोल्ड रोल्ड कॉयल्स की कीमत इस समय 58,200 रुपये प्रति टन है। अप्रैल, 2022 में यह 86,300 रुपये थी। हालांकि, यह कीमतें 18 फीसदी जीएसटी के अलावा हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून के दौरान स्टील का आयात 68 फीसदी बढ़कर 19.3 लाख टन पर पहुंच गया है। एक साल पहले यह 11.5 लाख टन था। 2023-24 में कुल आयात 38 फीसदी बढ़ा था। स्टील उद्योग का कहना है कि सराकर को चुनिंदा देशों से ही स्टील आयात करना चाहिए। साथ ही निर्यात बढ़ाकर इसे उद्योग को बचाना चाहिए।
कीमतों में गिरावट से अप्रैल-जून तिमाही में सीमेंट कंपनियों की आय घट गई है। हालांकि, वॉल्यूम में तेजी आई है। अल्ट्राटेक, अंबुजा, एसीसी और डालमिया भारत जैसी कंपनियों का कहना है कि उनके वॉल्यूम में 3-9 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। पूरे देश में सीमेंट की 50 किलो बोरी की औसत कीमत सालाना आधार पर तीन फीसदी गिरकर जून में 348 रुपये रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में औसत कीमत 365 रुपये और 2022-23 में 375 रुपये रही थी।