विशाल मेगामार्ट सहित 4 कंपनियों के आईपीओ मसौदा को सेबी ने वापस लौटाया
मुंबई- मार्केट रेगुलेटर सेबी ने चार कंपनियों पीएन गाडगिल जूलर्स, केआरएन हीट एक्सचेंजर, इकोस इंडिया मोबिलिटी और प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। लेकिन रेगुलेटर ने साथ ही चार कंपनियों का आईपीओ दस्तावेज वापस लौटा दिए हैं। इनमें विशाल मेगा मार्ट, एजुकेशन सेंट्रिक एनबीएफसी अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज, निजी इक्विटी प्रमुख टीपीजी कैपिटल प्रमोटेड साई लाइफ साइंसेज और बीएमडब्ल्यू वेंचर्स शामिल हैं। रेगुलेटर ने इस कंपनियों के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दस्तावेज लौटा दिए हैं।
इस साल मार्च में ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने वाली पीएन गाडगिल जूलर्स 850 करोड़ रुपये के नए शेयर और 250 करोड़ रुपये की बिक्री का प्रस्ताव दे रही है। ओएफएस के तहत, प्रमोटर एसवीजी बिजनस ट्रस्ट इस इश्यू के जरिए आंशिक इक्विटी बेचेगा। आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का उपयोग महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने, कर्ज चुकाने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च की फंडिंग में किया जाएगा।
जनवरी 2024 तक स्टोर की संख्या के मामले में पीएन गाडगिल जूलर्स महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी जूलरी कंपनी है। वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2023 के बीच रेवेन्यू ग्रोथ के आधार पर यह कंपनी भारत में प्रमुख ऑर्गेनाइज्ड जूलरी कंपनियों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला आभूषण ब्रांड भी है।
इस बीच, केआरएन हीट एक्सचेंजर की शुरुआती शेयर बिक्री पूरी तरह से 1.93 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है जिसमें कोई ओएफएस नहीं है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई धनराशि का उपयोग राजस्थान के अलवर के नीमराना में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए करेगी। केआरएन हीट वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री के लिए फिन और ट्यूब-टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाती है।
इको के मोबिलिटी ऑफर में 18,000,000 इक्विटी शेयर तक का OFS शामिल है। इसमें राजेश लूंबा 9,900,000 इक्विटी शेयर और आदित्य लूंबा 8,100,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी 25 से अधिक वर्षों से भारत में फॉर्च्यून 500 कंपनियों सहित कॉर्पोरेट ग्राहकों को शॉफर कार रेंटल (‘CCR’) और कर्मचारी परिवहन सेवाएं (ETS) सेवाएं प्रदान कर रही है। हैदराबाद स्थित प्रीमियर एनर्जीज के IPO में 1500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू और बेचने वाले शेयरधारकों द्वारा 2,82,00,000 शेयरों तक का OFS शामिल है।