एक महीने में इस शेयर ने एक लाख रुपये को बना दिया दो लाख रुपये से ज्यादा
मुंबई- IEC एजुकेशन लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को करीब 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। ऐसे में इस कंपनी में मात्र दो दिन में ही 20 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। यह पेनी स्टॉक है जिसकी कीमत 4 रुपये से भी कम है।
इस कंपनी के शेयर ने मात्र 20 दिन में ही निवेशकों की रकम दोगुनी से ज्यादा कर दी है। वहीं अगर पिछले 5 दिनों की बात करें तो इसने 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 4 जुलाई को इस कंपनी का शेयर 1.77 रुपये पर था। बुधवार को यह 3.87 रुपये पर रहा। ऐसे में इसने मात्र 20 दिनों में ही करीब 118 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अगर आपने 20 दिन पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो यह रकम बढ़कर 2.18 लाख रुपये हो चुकी होती। ऐसे में आपको 1.18 लाख रुपये का प्रॉफिट हो चुका होता। IEC एजुकेशन लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप अभी 5.91 करोड़ रुपये है। कंपनी की स्थापना साल 1994 में हुई थी।