सचिन तेंदुलकर के निवेश वाले इस शेयर ने 150 पर्सेंट से ज्यादा दिया मुनाफा

मुंबई- आजाद इंजीनियरिंग रक्षा क्षेत्र की बड़ी कंपनी है। इसने कम समय में ही निवेशकों को कई गुना रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों में 150 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई है।

क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने पिछले साल मार्च में आजाद इंजीनियरिंग में लगभग 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था। उन्‍होंने इस कीमत में कंपनी के लगभग 4 लाख शेयर हासिल किए थे। शेयर की कीमत में हालिया तेजी ने उनके निवेश के मूल्य को काफी बढ़ा दिया है।

कंपनी ने अपना IPO दिसंबर 2023 में 594 रुपये के प्राइस बैंड के साथ लॉन्च किया था। अपने मार्केट डेब्यू के बाद से शेयर के मूल्य में तीन गुना से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हुई है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों ने न केवल लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि इसने निवेशकों को प्रभावशाली अल्पकालिक लाभ भी दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, हालिया उछाल ने कंपनी के मार्केट कैप को 10,280 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है।

स्टॉक का 52-सप्ताह का ऊंचा स्तर 2080 रुपये है, जबकि निम्नतम स्तर 640 रुपये है। हालांकि, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन हफ्ते भर शेयर का प्रदर्शन आम तौर पर धीमा रहा। वैसे, छह महीने के प्रदर्शन ने निवेशकों को खुश कर दिया है।

सोमवार को आजाद इंजीनियरिंग का शेयर 1.97 फीसदी की गिरावट के साथ 1702.05 रुपये पर बंद हुआ। इस दिन यह 1767.60 रुपये पर मजबूत खुला। इसका ऊंचा स्‍तर पर भी यही रहा। बिकवाली के दबाव में एक समय यह शेयर 1695.05 रुपये तक नीचे चला गया था। शुक्रवार को यह शेयर 1736.25 रुपये पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *