विनी इमिग्रेशन व एजुकेशन के शेयर 240 रुपये पर लिस्ट, 71 प्रतिशत फायदा
मुंबई- विनी इमिग्रेशन और एजुकेशन सर्विसेज (Winny Immigration and Education Services) के शेयरों ने 27 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर मजबूत शुरुआत की। कंपनी का शेयर 240 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कि 140 रुपये के इश्यू प्राइस से 71 प्रतिशत से अधिक का प्रीमियम है। इसका मतलब आईपीओ निवेशकों को 71 फीसदी से अधिका का लिस्टिंग गेन मिला।
विनी इमिग्रेशन के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ने 6.52 लाख शेयरों के नए इश्यू के माध्यम से 9.13 करोड़ रुपये जुटाए। विनी इमिग्रेशन के आईपीओ की लिस्टिंग बाजार निवेशकों की उम्मीदों से बेहतर रही, क्योंकि विनी इमिग्रेशन IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹77 प्रति शेयर या इश्यू प्राइस से 55% अधिक था।
कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। इस इश्यू को 154.67 गुना सब्सक्राइब किया गया। IPO को 6.18 लाख शेयरों के मुकाबले 9.55 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए ₹1,338.16 करोड़ की बोली प्राप्त हुई।