अप्रैल-मई में देश से 16,600 करोड़ रुपये के आईफोन का किया गया निर्यात
मुंबई- एपल ने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों यानी अप्रैल-मई में देश से 16,600 करोड़ रुपये का निर्यात किया है। यह देश के कुल आईफोन उत्पादन का 81 प्रतिशत है। कंपनी ने दोनों महीनों में एक- एक अरब डॉलर से ज्यादा का निर्यात किया है। पिछले वित्त वर्ष में एपल ने 10 अरब डॉलर का निर्यात किया था।
चालू वित्त वर्ष में एपल के तीन प्रमुख विक्रेताओं फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन के उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत उत्पादन मूल्य निर्यात सहित 10.2 अरब डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य है। हालांकि, इसका 25 फीसदी हिस्सा केवल दो माह में ही हासिल कर लिया है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने भारत के कुल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात का 35 प्रतिशत और कुल मोबाइल फोन निर्यात का 65 प्रतिशत हिस्सा बनाया।