इस साल में भारत आ सकती है टेस्ला, टाटा के चिप का उपयोग करेगी कंपनी
मुंबई- इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला इस साल के अंत तक भारत में परिचालन शुरू करने की तैयारी में है। अभी इसके मालिक एलन मस्क दो भारतीय शहरों मुंबई और दिल्ली में शोरूम खोलने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। इस महीने के अंत तक एलन मस्क भारत आने वाले हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
उधर, दूसरी ओर टेस्ला ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स से सेमीकंडक्टर चिप को लेकर एक रणनीतिक समझौता किया है। टाटा से खरीदी हुई चिप को टेस्ला विश्व भर में बेचे जाने वाले वाहनों में लगाएगी। टाटा सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में उतर रही है। उसने हाल ही में असम, गुजरात और तमिलनाडु में अपने सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने का काम चालू किया है। जल्द ही इन प्लांट में चिप का निर्माण चालू हो जाएगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में मंदी के चलते टेस्ला वैश्विक स्तर पर 10 फीसदी या 15,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा कि कुछ क्षेत्रों में रोल्स और जॉब में में दोहराव के चलते यह फैसला लिया गया है। हम कंपनी को विकास के अगले चरण के लिए तैयार कर रहे हैं। ऐसे में लागत में कटौती और उत्पादन बढ़ाने के हर पहलू पर ध्यान देना जरूरी है।