ये बैंक दे रहे सस्ते में होम लोन, देखिए कौन देगा सबसे सस्ता ब्याज पर कर्ज
मुंबई- कुछ बैंक ऐसे हैं जो काफी कम ब्याज दरों पर होम लोन (Cheapest Home Loan) दे रहे हैं।
मौजूदा समय में बैंक ऑफ इंडिया सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ इंडिया 8.30% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रहा है। इसके बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.35% प्रति वर्ष की सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं। बता दें कि होम लोन की अंतिम ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, पेशा, नियोक्ता की प्रोफ़ाइल जैसे वजहों पर निर्भर करती हैं।
होम लोन लेने वालों को बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन मिल रहा है। यहां हम आपको इन बैंकों में ब्याज दरों की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं। जिससे आपको होम लोन लेने में किसी तरह की कोई समस्या न हो। हालांकि आप संबंधित बैंक से ब्याज दरों के बारे में एक बार जानकारी जरूर कर लें।