एलआईसी के निवेश विभाग के कर्मचारी ने अवैध तरीके से कमाए 2.44 करोड़
मुंबई। शेयरों में फ्रंट रनिंग के जरिये अवैध तरीके से 2.44 करोड़ रुपये कमाने वाले कर्मचारी को एलआईसी ने निकाल दिया है। योगेश गर्ग नामक कर्मचारी मृत पिता के डीमैट खाते में फ्रंट रनिंग कारोबार कर रहा था। योगेश एलआईसी में इक्विटी डीलिंग विभाग में काम कर रहा था।
आरोपी ने शेयरों में कारोबार परिवार के सदस्यों के डीमैट खातों के जरिये किया था। उस पर फ्रंट-रनिंग में शामिल होने का भी आरोप है। गर्ग एलआईसी के ऑर्डर से ठीक पहले शेयर खरीदता था। साथ ही एलआईसी के शेयर बेचने से पहले वह बेच देता था। सेबी ने गर्ग के साथ चार अन्य आरोपियों पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है।