फिच का दावा, अगले वित्त वर्ष में 7 पर्सेंट की दर से बढ़ सकती है जीडीपी
मुंबई- ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत का इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है। फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ को मजबूत घरेलू मांग और निवेश में बढ़ोतरी से सपोर्ट मिलेगा।
रेटिंग एजेंसी ने 2024 के अंत तक रिटेल महंगाई गिरकर 4% तक आने का भी अनुमान लगाया है। फिच को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जुलाई से दिसंबर के बीच रेपो रेट में 0.5% की कटौती कर सकता है।
फिच के अनुमान में यह बदलाव लगभग दो हफ्ते बाद आया है जब नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) के ऑफिशियल आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में देश की GDP में 8.4% की वृद्धि हुई है। जो मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर के बेहतर परफॉर्मेंस से बढ़ी है।
रेटिंग एजेंसी ने ताजा रिपोर्ट ने चीन की आर्थिक ग्रोथ अनुमान में कटौती की है। इसमें अनुमान को 4.6% से घटाकर 4.5% कर दिया है। इसकी वजह प्रॉपर्टी सेक्टर की दिक्कतें और कीमतों में लगातार गिरावट है। ग्लोबल GDP ग्रोथ आउटलुक को 0.3% बढ़ाकर 2.4% कर दिया है। अमेरिकी इकोनॉमिक अनुमान बढ़ाकर 2.1% कर दिया है, जोकि पहले 1.2% का अनुमान लगाया था।