जनवरी में 47 लाख खुले म्यूचुअल फंड फोलियो, हर माह 22.30 लाख खुले
मुंबई-नए साल के पहले महीने जनवरी 2024 में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की तादाद में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिला है। जनवरी में म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश करने के लिए 46.7 लाख नए खाते खोले गए हैं जो कि 2023 में औसतन हर महीने में रहे 22.3 लाख से दोगुना है।
एम्फी ने बताया कि 46.7 लाख नए खाते खुलने के बाद म्यूचुअल फंड फोलियो यानि खातों की संख्या 16.96 करोड़ पर जा पहुंची है। ठीक एक साल म्यूचुअल फंड अकाउंट्स की संख्या 14.28 करोड़ थी. एक साल फोलियो संख्या में 19 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
एम्फी के डेटा के मुताबिक महीने दर महीने म्यूचुअल फंड खातों की संख्या में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है? दिसंबर 2023 में 16.49 करोड़ फोलियो संख्या थी। डिजिटल साक्षरता, लोगों के अनडिस्पोजबल इनकम में बढ़ोतरी के साथ वित्तीय साक्षरता बढ़ने के चलते लोग फिक्स्ड डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम जैसे पारंपरिक निवेश के साधन से निकलकर म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड में फोलियो संख्या में बढ़ोतरी का क्रेडिट जेन-वाई और जेन-जेड इवेस्टर्स को जाता है।
म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे नए निवेशक म्यूचुअल फंड में एंट्री करने के लिए डिजिटल चैनल्स का रास्ता अपना रहे हैं। 46.7 लाख नए फोलियो जो खुले हैं उसमें से 34.7 लाख नए खाते इक्विटी से जुड़े म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश किया गया है। जिसके बाद इक्विटी फोलियो की संख्या बढ़कर 11.68 करोड़ हो गई है।