नए साल में एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.40 फीसदी तक मिल रहा ब्याज
मुंबई- नए साल में बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर अच्छा खासा ब्याज मिल रहा है। आम नागरिकों को जहां करीब 8 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 8.40 फीसदी तक पहुंच गई है। चूंकि आरबीआई इस साल के मध्य तक दरों में कटौती कर सकता है, ऐसे में लंबे समय के लिए पैसे को फिक्स कर के ज्यादा फायदा कमाने के लिए यह अच्छा समय है।
पीएनबी- एक महीने में इसने जमा पर ब्याज दरों में दो बार बढ़ोतरी की है। 300 दिन के जमा पर अब 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 और सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.05 फीसदी ब्याज है।
फेडरल बैंक- 500 दिन के जमा पर आम नागरिकों को 7.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.40 फीसदी ब्याज मिलेगा। 7 दिन से 10 साल तक के जमा पर तीन से 7.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है। बैंक ने 17 जनवरी को दरों में बदलाव किया है।
आईडीबीआई बैंक-इस बैंक ने भी दरों में बदलाव किया है। आम जमाकर्ता को यह 3 से 7 फीसदी का ब्याज अलग-अलग अवधि में दे रहा है। इसकी भी दरें 17 जनवरी से लागू हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 3.50 से 7.50 फीसदी तक है।
बैंक ऑफ बड़ौदा-इस बैंक ने कम समय के लिए विशेष एफडी योजना शुरू की है। दो करोड़ रुपये से कम के जमा पर 360 दिनों के लिए आम नागरिकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है। नई दरें 15 जनवरी से लागू हैं।
पंजाब एंड सिंध बैंक- आम नागरिकों को 444 दिन के जमा पर 7.40 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।
कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिकों को 9 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। जबकि सूर्योदय 8.65 फीसदी तक दे रहा है।

