एलआईसी को 806 करोड़ का और एशियन पेंट्स को 13 करोड़ का जीएसटी
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को महाराष्ट्र राज्य से 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में कम भुगतान के मामले में उसे यह नोटिस मिला है। हालांकि, एलआईसी इस मामले में अपीलीय आयुक्त के समक्ष अपील करेगी।
एशियन पेंट्स को चेन्नई विभाग से 13.83 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। यह नोटिस 2017-18 में इनपुट टैक्स क्रेडिट के गलत आंकड़ों पर मिला है। कंपनी ने कहा कि वह इस नोटिस को चुनौती देगी, क्योंकि उसने इनपुट टैक्स क्रेडिट की सभी शर्तों को पूरा किया है।
उधर, अल्ट्राटेक को पंजाब विभाग से ब्याज, जुर्माना के साथ 72.06 लाख रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। यह मामला वित्त वर्ष 2018 में इनपुट सेवा वितरक क्रेडिट नहीं दिखने के मामले में है। कंपनी ने कहा कि वह इसे अपीलीय प्राधिकरण में चुनौती देगी।