पंजाब नेशनल बैंक का शेयर एक साल के उच्च स्तर पर, 96 रुपये पहुंचा
मुंबई- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा के बाद पब्लिक सेक्टर के बैंक में कल के कारोबार में जोरदार तेजी दर्ज की गई। शेयर NSE पर 96.40 रुपये पर खुला और इंट्राडे कारोबार में 96.55 रुपये के हाई लेवल को छू गया, जो इसका 52 सप्ताह का हाई लेवल है।
हालांकि, इस पब्लिक सेक्टर बैंक के स्टॉक में जल्द ही मुनाफावसूली शुरू हो गई और शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल से वापस आते हुए 94.80 रुपये के इंट्राडे के निचले स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए क्योंकि आगे चलकर पीएनबी शेयर की कीमत 110 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकती है।
बैंक के बोर्ड ने अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी)/फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिये से एक या अधिक किश्तों में 7,500 करोड़ रुपये तक की कुल इक्विटी पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।