सोना की कीमतें आसमान पर, 64,000 के पार पहुंचा भाव, चांदी 80,000 पर
मुंबई- ग्लोबल कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच घरेलू बाजार में सोने ने रिकॉर्ड तेजी बनाई। सोमवार को यह पहली बार 64 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट में कीमतें पहली बार 2,100 डॉलर प्रति औंस के ऊपर गई। वहीं घरेलू फ्यूचर मार्केट में पहली बार 64 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई।
यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के पिछले शुक्रवार को आए बयान के बाद यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) और यूएस बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड में देखी जा रही गिरावट की वजह से ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त तेजी आई। पॉवेल से पहले भी फेड के कुछ अधिकारियों की तरफ से ऐसे ही बयान आ चुके हैं। इन बयानों से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अगले साल मार्च से ब्याज दरों में कटौती शुरू कर सकता है
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 553 रुपए महंगा होकर 63,281 रुपए का हो गया है। इससे पहले 1 दिसंबर को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। तब इसकी कीमत 62,728 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, इसमें सोने की डिमांड बढ़ने लगी है। इसके अलावा चीन की रहस्यमयी बीमारी से भी लोगों में डर है। इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में अगले एक साल में सोना 67 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
नवंबर में सोने-चांदी के दाम में बढ़त देखने को मिली है। 1 नवंबर को सोने के दाम 60,896 रुपए थे, जो अब 62,607 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की कीमत नवंबर में 5,109 रुपए बढ़ी है। यह नवंबर के पहले दिन 70,825 रुपए पर थी, जो अब 75,934 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।