यूपीआई से नवंबर में रिकॉर्ड 17.40 लाख करोड़ रुपये का हुआ लेनदेन
मुंबई- देश में डिजिटल भुगतान में जबरदस्त तेजी आई है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में रिकॉर्ड 17.40 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए। अक्तूबर में 17.16 लाख करोड़ रुपये की तुलना में यह 1.4 फीसदी ज्यादा है।
आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि, संख्या के लेनदेन में गिरावट आई है। अक्तूबर में कुल 11.41 अरब लेनदेन हुए जबकि नवंबर में 11.24 अरब लेनदेन हुए। सितंबर में यह संख्या 10.56 अरब और 15.8 लाख करोड़ रुपये थी। नवंबर में आईएमपीएस की संख्या 4 फीसदी घटकर 47.2 करोड़ रह गई। अक्तूबर में यह 49.3 करोड़ और सितंबर में 47.3 करोड़ थी।
मूल्य के लिहाज से आईएमपीएस से नवंबर में 5.35 लाख करोड़ रुपये का आदान-प्रदान हुआ। अक्तूबर में यह 5.38 लाख करोड़ रुपये था।सितंबर 2023 में 5.07 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए थे। नवंबर में फास्टैग लेनदेन 32.1 करोड़ रहा जो अक्तूबर में 32 करोड़ रहा था। मूल्य के लिहाज से 5,303 करोड़ रुपये रहा जो अक्तूबर के 5,539 करोड़ रुपये से 4 फीसदी कम है।
सितंबर 2023 में 299 करोड़ लेनदेन और रकम 5,089 करोड़ रुपये थी। नवंबर में, आधार इनेब्ल्ड पेमेंट सिस्टम 10 फीसदी बढ़कर 11 करोड़ पर पहुंच गई, जबकि अक्तूबर में यह 10 करोड़ थी। मूल्य के लिहाज से यह बढ़कर 29,640 करोड़ रुपये रही। सितंबर 2023 में 101 करोड़ लेनदेन से 25,984 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया।