इस कंपनी के शेयर का भाव 2700 रुपये से टूटकर आ गया 9 रुपये पर
मुंबई- अनिल अंबानी की एक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बर्बाद कर दिया है। निवेशकों की कमाई डूब गई है। इस शेयर में निवेश करने वालों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। कभी 2700 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा ये शेयर आज टूटकर 9 रुपये पर आ चुका है। इस शेयर में निवेशकों के पैसे फंस गए हैं। यह कंपनी कर्ज में फंसी हुई है। इस कंपनी का नाम रिलायंस कैपिटल है।
दरअसल उद्योगपति अनिल अंबानी भारी कर्ज में डूबे हुए हैं। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल (RCap) बिकने जा रही है। कर्ज में फंसी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं ने हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लि. की तरफ से पेश समाधान योजना के पक्ष में मतदान किया है।
कंपनी ने बोली के दूसरे दौर में सबसे ज्यादा 9,661 करोड़ रुपये नकद की पेशकश की है। सूत्रों ने कहा कि 99 प्रतिशत मत इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लि. (IIHL) की तरफ से लगाई गई बोली के पक्ष में थे। इसका कारण है कि कर्जदाता 9,661 करोड़ रुपये के नकद भुगतान से कर्ज वसूली की उम्मीद कर रहे हैं।
बता दें कि रिलायंस कैपिटल के शेयरों में बीते शुक्रवार से तेजी देखने को मिल रही है। बीते शुक्रवार को शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसमें 5 फीसदी उछाल देखने को मिला था। कल भी शेयरों में तेजी देखी जा रही है। शेयर में निवेशकों की भारी खरीदारी के चलते अपर सर्किट लगा हुआ है। यह शेयर सोमवार को 5 फीसदी की बढ़त के साथ 9.75 रुपये पर पहुंच चुका है। दरअसल शेयरों में यह तेजी आरकैप के कर्जदाताओं के हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड की तरफ से पेश समाधान योजना के पक्ष में मतदान करने के बाद आई है।