कर्ज में फंसे अनिल अंबानी ईडी के सामने हुए पेश, कई घंटे हुई पूछताछ 

मुंबई- भारी कर्ज में फंसे कारोबारी अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अंबानी आज ईडी के समक्ष पेश हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने फेमा (FEMA) से जुड़े एक मामले के सिलसिले में उनसे पूछताछ की। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अनिल अंबानी से फॉरेन एक्सचेंज कानून से जुड़े एक मामले में पूछताछ की गई।  

अधिकारियों ने बताया कि 64 साल के अनिल अंबानी ने बलार्ड एस्टेट एरिया में ईडी के दफ्तर पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। इससे पहले भी वह 2020 में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए थे। वह मामला यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर से जुड़ा था। तब ईडी ने अनिल अंबानी से करीब नौ घंटे पूछताछ की थी। तब बताया गया था कि अंबानी की नौ कंपनियों ने यस बैंक से करीब 12,800 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इसी मामले में ईडी ने अनिल अंबानी से पूछताछ की थी। 

सितंबर 2022 में बंबई हाई कोर्ट ने अनिल अंबानी को 420 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी से जुड़े एक मामले में राहत दी थी। तब कोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग को अनिल अंबानी के खिलाफ जोर-जबरदस्ती नहीं करने को कहा था। इनकम टैक्स विभाग ने आठ अगस्त, 2022 को अनिल अंबानी को कथित रूप से दो स्विस बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित धन पर टैक्स में 420 करोड़ रुपये की कथित चोरी के लिए नोटिस जारी किया था।  

उच्च न्यायालय ने सितंबर, 2022 में कारण बताओ नोटिस पर लंबित सुनवाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी। अनिल अंबानी की कई कंपनियों भारी कर्ज है और वे इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग के दौर से गुजर रही हैं। फोर्ब्स इडिया की साल 2007 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार तब अनिल अंबानी की नेटवर्थ 45 बिलियन अरब डॉलर थी और उस समय वह देश के तीसरे सबसे बड़े रईस थे। लेकिन आज उनकी नेटवर्थ जीरो है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *