इन शेयरों में विदेशी निवेशक जमकर कर रहे निवेश, जानिए कौन-कौन से हैं
मुंबई- मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म कार ट्रेड इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक इस स्मॉल-कैप कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 69.95 परसेंट है। कंपनी का मार्केट कैप 2,242.6 करोड़ रुपये है।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की ग्रॉस सेल 364 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 34 करोड़ रुपये रहा। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टेक सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी रेडिंग्टन है जिसमें 60.50 पर्सेंट विदेशी हिस्सा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 14,570 करोड़ रुपये है। पिछले साल इसकी ग्रॉस सेल्स 79,377 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1,392 करोड़ रुपये रहा।
केमिकल सेक्टर की कंपनी किरी इंडस्ट्रीज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इसमें विदेशी निवेशकों की 46.53 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी का मार्केट कैप 1,447 करोड़ रुपये है। 39.28 परसेंट विदेशी हिस्सेदारी के साथ पिरामल इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। इसका मार्केट कैप 10,841 करोड़ रुपये है। स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज 38.86 फीसदी फॉरेन स्टेक के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इसकी मार्केट वैल्यू 157.4 करोड़ रुपये है।
आवास फाइनेंशर्स में विदेशी निवेशकों की 38.83 परसेंट, अस्टर डीएम हेल्थकेयर में 38.63 परसेंट, संसेरा इंजीनियरिंग में 38.10 परसेंट, टीमलीज सर्विसेस में 36.47 परसेंट और अमारा राजा बैटरजी में 36.19 परसेंट हिस्सेदारी है।