शशि थरूर की बहन 62 साल पहले बनी थीं अमूल की पहली बेबी मॉडल

मुंबई- अमूल की पहली बेबी मॉडल के रूप में शशि थरूर की छोटी बहन शोभा थरूर ने आज से करीब 62 साल पहले काम किया था? अमूल के सिल्वेस्टर डाकुन्हा ने अमूल ब्रांड के प्रचार के लिए जिस पहली बेबी मॉडल को चुना था वह उनके मित्र और एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल चंद्रन थरूर की दूसरी बच्ची शोभा थरूर थी। करीब 712 फोटोग्राफ्स में से एक बच्चे को अमूल बेबी गर्ल के रूप में चुनना 

सिल्वेस्टर के लिए काफी मुश्किल काम था। साल 1961 में शोभा थरूर श्रीनिवासन जब सिर्फ 10 महीने की थी तब फिल्मेकर श्याम बेनेगल ने अमूल बेबी के रूप में उनकी फोटोग्राफी की थी। 10 महीने की छोटी सी चुलबुली शोभा थरूर इसके बाद दशकों तक भारत में लोगों के दिलो-दिमाग में बनी रही। दिलचस्प तथ्य यह है कि शोभा थरूर को अमूल बेबी गर्ल या एड फिल्म की शूटिंग के बारे में कुछ भी याद नहीं है।  

पिछले मंगलवार को जब अमूल गर्ल के सिल्वेस्टर का निधन हो गया तब उन्होंने ट्वीट किया। शोभा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वह मेरे पिता के बहुत अच्छे दोस्त थे। जूनियर आर्टिस्ट की मेंटरिंग के लिए खुले दिल से काम करते थे। अमूल के पहले बेबी मॉडल के रूप में उन्होंने शोभा थरूर को चुना था। दिलचस्प तथ्य यह है कि शोभा थरूर का सिल्वेस्टर से कोई इंटेरेक्शन भी नहीं हुआ था। शोभा थरूर ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, “वह मेरे पिता के दोस्त हैं और मुंबई के एडवर्टाइजिंग क्लब में दोनों ने सालों तक काम किया था। मैं सिर्फ 9 साल की थी जब वह मुंबई से कोलकाता चले गए थे। अब श्रीनिवासन कैलिफोर्निया में रहती हैं।  

थरूर ने कहा कि उनके घर में बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी होती थी. उन्होंने अमूल और उसके एड के बारे में भी काफी बातें सुनी थी। थरूर ने लिखा, “मैं पहली अमूल बेबी थी और अमूल के उस एड की ब्लैक एंड वाइट फोटो मेरे घर में भी लगी हुई थी. इसके करीब 2 साल बाद मेरी छोटी बहन की कलर फोटो घर में लगी थी। शोभा थरूर के पास मॉडलिंग असाइनमेंट के रूप में अमूल बेबी का ही एकमात्र काम था। बाद में इस नीविया के रूप में उन्हें नफीसा अली ने ताज पहनाया था. इसके बाद साल 1979 में शोभा थरूर ने मिस कोलकाता का ताज भी जीता था।  

थरूर ने कहा, “मेरी मां ने मुझे और मेरी छोटी बहन को इस बात के लिए उत्साहित किया कि मैं फेमिना प्रतियोगिता में भाग लूं.” शोभा ने बच्चों के लिए कई अवॉर्ड विनिंग कहानियां लिखी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह अमूल के मौजूदा कार्टून को भी काफी पसंद करती हैं। अमूल बेबी के रूप में सामने आ रही नई बेबी देश दुनिया के ज्वलंत मुद्दों पर कार्टून के साथ ऐड में पेश की जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *