रामदेव की पतंजलि ने लांच किया 14 नए उत्पाद, 1 लाख करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

मुंबई- बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने कई सारे नए प्रॉडक्ट लॉन्च किये हैं। कंपनी ने न्यूट्रास्यूटिकल्स, हेल्थ बिस्कुट, न्यूट्रेला मिलेट बेस्ड प्रोडक्ट्स और प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं। कंपनी ने विभिन्न कंज्यूमर सेगमेंट के लिए कुल 14 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं। स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के लिए कंपनी ने न्यूट्रेला स्पोर्ट्स (Nutrela Sports) लॉन्च किया है। इसमें स्पोर्ट्स ड्रिंक, स्टोर्ट्स विटामिन एंड मिनरल सप्लीमेंट शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने न्यूट्रेला मैक्स मिलेट्स और न्यूट्रेला मैक्सएक्सनट्स की भी लॉन्चिंग की है। 

स्पोर्ट्स न्यू्ट्रिशन प्रोडक्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इंडियन स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन इंडस्ट्री के साल 2028 तक 18 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है। यह 8,000 करोड़ रुपये की हो जाएगी। इसका फायदा उठाने के लिए पतंजलि फूड्स ने न्यूट्रेला स्पोर्ट्स लॉन्च किया है। इसमें 6 प्रोडक्ट्स और 19 एसकेयू हैं। इसमें स्पोर्ट्स ड्रिंक और स्पोर्ट्स विटामिन एंड मिनरल सप्लीमेंट्स शामिल हैं। 

न्यूट्रेला ने मैक्स मिलेट्स लॉन्च किया है। यह इंडिया का पहला सुपरफूड ब्रैंड है जिसने भारतीय बाजार में सोया चंक्स पेश किया। यह इस सेगमेंट में लीडर बना हुआ है। अब इसने मिलेट्स लॉन्च किये हैं। इस ब्रैंड के तहत न्यूट्रेला मैक्स मिलेट्स रागी चोको सीरियल्स लॉन्च किया गया है। इसकी मिलेट बेस्ड प्रोडक्ट्स की एक सीरीज लॉन्च करने की योजना है। न्यूट्रेला मैक्स मिलेट्स रागी चोको सीरियल 7 सुपर अनाज – रागी, ज्वार, जई, गेहूं, चावल, मक्का और चने से बना है। कंपनी ने कहा कि यह सभी आयु वर्गों के लिए उपयुक्त प्रोटीन, आयरन और आहार फाइबर का एक अच्छा स्रोत है। 

पतंजलि फूड लिमिटेड ने अपने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के हिस्से के तहत तीन नए बिस्कुट लॉन्च किये हैं। ये हैं- रागी बिस्कुट, 7-ग्रेन बिस्कुट और डाइजेस्टिव बिस्कुट। डाइजेस्टिव बिस्कुट भारत में पहले ही एक बड़ी उत्पाद कैटेगरी है। लेकिन 7-ग्रेन बिस्कुट और रागी बिस्कुट प्रीमियम उपभोक्ता वर्ग की स्वस्थ स्नैकिंग विकल्पों की जरुरतों को पूरा करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *