एक महीने में सुजलॉन के शेयर ने एक लाख को बना दिया दो लाख रुपये 

मुंबई- रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन का शेयर बीते एक महीने में लगभग डबल हो गया है। सुजलॉन के शेयरों में तेजी की वजह यह बताई जा रही है कि भारत की सबसे बड़ी विंड टरबाइन मेकर की नेटवर्थ एक दशक के बाद पॉजिटिव में आ गई है। कंपनी को लगभग छह साल बाद मुनाफा हुआ है और पिछले दो महीनों में उसके ऑर्डर भी दोगुना हो गए हैं। 

एक महीने पहले यानी 15 मई को सुजलॉन का शेयर ₹8.2 का था। वहीं 12 जून को इसका शेयर बढ़कर ₹15.75 हो गया था, जो इसका 52 वीक हाई भी है। हालांकि, आज यानी गुरुवार (15 जून) को कंपनी का शेयर मामूली बढ़त के साथ ₹14.50 पर बंद हुआ। 

अगर किसी निवेशक ने 1 महीने पहले कंपनी के 1 लाख रुपए के शेयर खरीदे होते तो उसका निवेश अब डबल होकर 2 लाख रुपए हो गया होता। सुजलॉन के ग्लोबल CEO जे पी चलसानी ने बताया, ‘फेवरेबल मार्केट कंडीशन और स्ट्रॉन्ग बैलेंस शीट आने वाले सालों में हमें आगे बढ़ने में मदद करने वाली है।’ 

31 मार्च 2023 को सुजलॉन की ऑर्डर बुक 652 मेगावॉट (MW) थी, अब यह बढ़कर 1,542 मेगावॉट हो गई है। हाल के हफ्तों में मिले कुछ बड़े ऑर्डरों की बदौलत कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। नए फाइनेंशियर ईयर में अब तक फर्म को 890 मेगावाट के ऑर्डर मिले हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *