आरबीआई लाएगा नया भुगतान और सेटलमेंट सिस्टम, आपदा में करेगा काम 

मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई ने एक हलके भुगतान और निपटान व्यवस्था को लेकर एक योजना बनाई है। इसे प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध की स्थिति में कम से कम कर्मचारियों से कहीं से भी संचालित किया जा सकता है। यह सिस्टम आरटीजीएस, एनईएफटी और यूपीआई के लिए उपयोग की जाने वाली परंपरागत तकनीकों से पूरी तरह स्वतंत्र होगा। इससे लोगों की भुगतान व्यवस्था तुरंत होगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसे सक्रिय किया जाएगा 

आरबीआई ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा, आरटीजीएस, एनईएफटी और यूपीआई जैसी मौजूदा पारंपरिक भुगतान प्रणाली को निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए ज्यादा भुगतान के लिए बनाया गया है। इसलिए वे जटिल पेमेंट सिस्टम पर निर्भर हैं। प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी घटनाओं में यह भुगतान व्यवस्था काम नहीं भी कर सकती हैं। इसलिए, इस तरह की स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। 

नई भुगतान प्रणाली न्यूनतम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम कर सकती है। आरबीआई ने कहा कि यह उन लेनदेन की प्रक्रिया पूरी करेगा जो अर्थव्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसमें सरकार और बाजार से संबंधित लेनदेन होंगे। आरबीआई ने कहा, इससे रिटेल भुगतान, इंटरबैंक और आवश्यक भुगतान के कामकाज को सुविधाजनक बनाकर अर्थव्यवस्था को जीवित रखने में मदद मिल सकती है। इससे विषम परिस्थितियों में भी डिजिटल भुगतान और वित्तीय बाजार के ढांचे में लोगों का विश्वास बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *