यह कंपनी लगातार दे रही है लाभांश, शेयरों में भी मिल रहा है बेहतर रिटर्न 

मुंबई- शेयर पर रिटर्न के साथ ही कुछ अतिरिक्त पैसा कमाने का मौका मिले तो कौन छोड़ेगा। लेकिन अगर लाभांश 1200% हो तो? फिर तो लॉटरी ही लग जाएगी। स्काइफलर इंडिया अपने निवेशकों को इतना ही डिविडेंड दे रही है।  

खास बात है कि यह एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 45,856 करोड़ रुपये का है। यह ऑटो कंपोनेंट्स एंड इक्विपमेंट इंडस्ट्री की कंपनी है। 4 मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट्स और 11 सेल्स ऑफिस के साथ स्काइफलर इंडिया की भारत में अच्छी-खासी पहचान है। इसके तीन बड़े फेमस प्रोडक्ट ब्रैंड्स FAG, INA और LuK हैं। 

स्काइफलर इंडिया ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। इसी दौरान कंपनी ने प्रत्येक 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 24 रुपये या 1200 फीसदी के डिविडेंड की घोषणा की है। बीएसई के अनुसार स्काइफलर इंडिया के शेयर के लिए एक्स डिविडेंट डेट 11 अप्रैल 2023 है। 

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में स्काइफलर इडिया का परिचालन से राजस्व 17.8 फीसदी बढ़कर 1794.65 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में उसका शुद्ध खर्च 1503.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें सालाना आधार पर 16.71 फीसदी का उछाल आया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय 21.2 फीसदी बढ़कर 230.98 करोड़ रुपये रही। वहीं, PAT मार्जिन्स 12.9 फीसदी पर रहा। तीसरी तिमाही में स्काइफलर इंडिया का ईपीएस 14.8 रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 12.2 रुपये था। 

स्काइफलर इंडिया का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1.85 फीसदी या 55.35 रुपये गिरकर 2933.80 पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 3,968.75 रुपये और निचला स्तर 1,660 रुपये है। इस शेयर ने पिछले पांच साल में 175.77 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 साल में इस शेयर ने 217 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले साल इस शेयर ने 61.24 फीसदी का रिटर्न दिया था। 

ब्रोकरेज फर्म शेरखान ने कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। शेरखान ने कहा, ‘अच्छे नतीजों के चलते हम शेयर पर अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखते हैं।’ शेरखान ने स्काइफलर इंडिया के शेयर के लिए लक्ष्य मूल्य 3328 रुपये दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *