मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय सिंह बंगा हो सकते हैं विश्व बैंक के प्रेसीडेंट
मुंबई- मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय सिंह बंगा वर्ल्ड बैंक के प्रेजिडेंट होंगे। अमेरिका के प्रेजिडेंट जो बाइडेन ने गुरुवार को यह घोषणा की। वह इस पद पर नियुक्त होने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। बंगा अभी प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस प्रेसिडेंट हैं। उन्हें बिजनस में 30 साल से अधिक अनुभव है और वह मास्टरकार्ड में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। साथ ही वह अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में रह चुके हैं।
अगर वर्ल्ड बैंक का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स उनके नाम पर मुहर लगाता है तो वह इस पर पहुंचने वाले पहले भारतीय-अमेरिकन और सिख-अमेरिकन होंगे। अब तक इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड और वर्ल्ड बैंक में भारतीय मूल को कोई भी व्यक्ति इस पद पर नहीं पहुंचा है।
63 साल के बंगा मास्टकार्ड के प्रेजिडेंट और सीईओ रह चुके हैं। उन्हें 2016 में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था। बाइडेन ने एक बयान में कहा कि इतिहास के इस अहम मौके पर अजय विश्व बैंक को लीड करने के लिए बेजोड़ व्यक्ति हैं। अजय अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पार्टनरशिप फॉर सेंट्रल अमेरिका के को-चेयर के रूप में काम कर चुके हैं।