डेट म्यूचुअल फंड स्कीमों से अगस्त में 25,872 करोड़ की निकासी
नई दिल्ली। जुलाई में 61,440 करोड़ रुपये का भारी निवेश करने के बाद निवेशकों ने डेट म्यूचुअल फंड स्कीमों में से पिछले महीने 25,872 करोड़ रुपये निकाले हैं। अमेरिका में मौजूदा ब्याज दर के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। कुल 16 डेट स्कीमों में से 9 में रकम निकाली गई है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, यह निकासी एक साल से कम वाली श्रेणियों जैसे तरल, अल्ट्रा शॉर्ट और लो ड्यूरेशन में देखी गई। इसके अतिरिक्त, बैंकिंग और सरकारी श्रेणी में से भी निवेशकों ने पैसे निकाले हैं। मौजूदा ब्याज दरों पर अनिश्चितता को देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।
निवेश निर्णय लेने के लिए ब्याज दरों पर आगे के संकेत का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, इक्विटी बाजारों में तेजी भी निवेशकों को डेट इक्विटी से पैसे निकालने के लिए प्रेरित कर रही है।डेट से पैसे निकासी के बाद फिक्स्ड इनकम का एसेट अंडर मैनेजमेंट अगस्त में 14 लाख करोड़ रुपये रह गया है जो जुलाई में 14.17 लाख करोड़ रुपये था।