आईटी कंपनी विप्रो ने फ्रेशर्स कर्मचारियों के वेतन में 50 फीसदी की कटौती
मुंबई- कंपनी विप्रो ने फ्रेशर्स की सैलरी में 50% तक कटौती की है। विप्रो ने हाल में जिन उम्मीदवारों को 6.5 लाख रुपए सालाना सैलरी की पेशकश की थी, अब इसे घटाकर 3.5 लाख कर दिया है। ये कटौती उन फ्रेशर्स की सैलरी में की गई है जिन्होंने 2023 में कंपनी के वेलोसिटी ग्रेजुएट प्रोग्राम का पास किया था। ये फ्रेशर्स नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।
पहले ज्यादा वेतन का वादा करने के बाद अब कंपनी ने चुने हुए केंडिडेट्स को एक ईमेल भेजा है। इसमें फ्रेशर्स को आर्थिक कारणों से कम वेतन के लिए समझौता करने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर IT कर्मचारियों की यूनियन NITES ने इस कदम को ‘अन्यायपूर्ण’ बताया है। उन्होंने IT कंपनी से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है।
इससे पिहले पिछले महीने खबर आई थी कि विप्रो ने इंटरनल टेस्ट में फेल होने वाले 800 फ्रेशर्स को निकाला था। हालांकि, कंपनी का कहना है कि उसने 452 कर्मचारियों को टर्मिनेट किया है। पिछले दिनों खबर आई थी कि इंफोसिस ने इंटरनल टेस्ट में फेल होने पर 600 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले FA टेस्ट में फेल होने के बाद इन्हें नौकरी से निकाला गया है। हालांकि, अब तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।

