गौतम अदाणी अमीरों की लिस्ट में 25वें स्थान पर पहुंचने के करीब  

मुंबई- गौतम अडानी की नेटवर्थ में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी दूसरे नंबर पर थे। एक महीने पहले तक उनकी संपत्ति 127 अरब डॉलर थी। वहीं अब उनकी नेटवर्थ गिरकर 50.4 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है। पिछले 20 दिनों में अडानी करीब 70 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा चुके हैं।  

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी लगातार नीचे खिसकते जा रहे हैं। अभी वो 24वें नंबर पर हैं। लेकिन अगर ऐसा ही हाल रहा तो वो जल्द ही 25वें स्थान पर भी पहुंच सकते हैं। अभी उनसे नीचे मिशेल डेल हैं, उनकी नेटवर्थ 49.7 अरब डॉलर है। अडानी ग्रुप को भी लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है।  

बता दें कि 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह को लेकर एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के बाद अडानी समूह में भूचाल मच गया। गौतम अडानी की निजी संपत्ति गिरकर आधी रह गई। कंपनी का मार्केट कैप 125 अरब डॉलर तक गिर गया। 

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल दुनिया के टॉप 50 अरबपतियों में से केवल तीन की नेटवर्थ में गिरावट आई है। ये तीनों एशिया के हैं। एशिया के सबसे बड़े रईस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 5.58 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वह 81.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं।  

चीन के अरबपति झोंग शैनशैन की नेटवर्थ में इस साल 1.41 करोड़ रुपये की मामूली गिरावट आई है। अडानी 24 जनवरी को तीसरे नंबर पर थे लेकिन अब वह 24वें नंबर पर खिसक चुके हैं। दुनिया के टॉप 100 रईसों की लिस्ट देखें तो इस साल केवल छह अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट आई है। उनमें से पांच एशिया के हैं। 

एक समय था जब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हुआ करते थे, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से वह इस लिस्ट में टॉप 20 से भी बाहर हो गए थे। अडानी ग्रुप के शेयरों में अभी भी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर से भी नीचे लुढ़क गए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *