अमीरों की सूची में अदाणी 11वें नंबर पर पहुंचे, 34 अरब डॉलर घटी संपत्ति

मुंबई- अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के करीब एक हफ्ते बाद अदाणी समूह के मालिक गौतम अदाणी शीर्ष 10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को उनकी नेटवर्थ 84.4 अरब डॉलर रही है और वे 11वें स्थान पर रहे हैं। रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी 82.2 अरब डॉलर के साथ 12वें स्थान पर हैं। इस तरह से शीर्ष दस अमीरों की सूची से दोनों भारतीय बाहर हो गए हैं। 

पिछले हफ्ते हिंडनबर्ग ने अदाणी समूह की कंपनियों को लेकर रिपोर्ट जारी की थी। उसके बाद से समूह की सभी कंपनियों के शेयरों की जमकर पिटाई हुई और इनका बाजार पूंजीकरण 19.20 लाख करोड़ रुपये से घटकर 14 लाख करोड़ से नीचे पहुंच गया। समूह की कुल 11 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। 

रिपोर्ट आने से पहले गौतम अदाणी की संपत्ति 120 अरब डॉलर थी। उस आधार पर अब तक उनकी संपत्ति 36 अरब डॉलर घट चुकी है। पिछले साल 16 सितंबर को अदाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी थे। उस समय उनकी कुल नेटवर्थ 155 अरब डॉलर के पार थी। तब उनकी कंपनियों के शेयर भी एक साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे और उस समय भारत में टाटा समूह के बाद बाजार पूंजीकरण के लिहाज से यह दूसरा सबसे बड़ा समूह था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *