इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, मिला शानदार रिटर्न
मुंबई- निवेशकों को मालामाल करने वाला स्टॉक गोदावरी पावर एंड इस्पात (GPIL) का है। यह (रायपुर स्थित हीरा समूह की एक प्रमुख कंपनी है। इस स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। अगर तीन साल पहले इस स्टॉक में किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे 8 लाख रुपये मिलते। मंगलवार यानी 22 नवंबर 2022 को इस स्टॉक की कीमत 302 रुपये के करीब चल रही है।
तीन साल पहले की बात करें तो ये स्टॉक 36 रुपये के करीब था। बीते सोमवार को GPIL के शेयर 312.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। बीएसई पर ये स्टॉक 39.30 रुपये या 14.40% की बढ़त के साथ 323.80 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। स्टॉक ने दिन के दौरान कम से कम 18.67% की उछाल दर्ज की थी।
जीपीआईएल का बाजार पूंजीकरण मौजूदा बंद भाव पर करीब 4,399.60 करोड़ रुपये है। वहीं मौजूदा बाजार मूल्य पर, जीपीआईएल का लाभांश प्रतिफल 3.5 फीसदी से अधिक है। अकेले FY22 में, GPIL ने अपने निवेशकों को 220 फीसदी 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का लाभांश दिया है। इस स्टॉक ने पिछले तीन वर्षों में अच्छा मुनाफा कमाया है। पिछले साल 21 नवंबर के स्तर की तुलना में जब यह लगभग 129 रुपये प्रति शेयर था। यह स्टॉक अब तक 141.86 प्रतिशत की भारी वृद्धि कर चुका है।