टाटा समूह का यह शेयर जा सकता है 3,200 रुपये के पार, जानिए कौन सा है
मुंबई- अगर आप शेयर बाजार से कमाई के मौके तलाश रहे हैं तो आप टाटा ग्रुप के एक शेयर पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, टाटा ग्रुप के इस शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह शेयर ज्वैलरी कंपनी टाइटन के हैं। बता दें कि शानदारी तिमाही नतीजों को देखते हुए ब्रोकरेज इस शेयर पर पॉजिटिव हैं।
मार्केट एक्सपर्ट बता रहे हैं कि स्टॉक जल्द ही नई ऊंचाई को छु सकता है। वित्त वर्ष 24-25 के बीच 3,200 अंक से अधिक होने की संभावना है। टाइटन कंपनी को सितंबर 2022 तिमाही में 857 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले टाइटन का मुनाफा 33.7 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाइटन को 641 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हीरे और ज्वैलरी सेगमेंट में टाइटन का दबदबा है।
जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में टाइटन कंपनी का रेवेन्यू 22 पर्सेंट बढ़कर 8730 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 7170 करोड़ रुपये था। ज्वैलरी कारोबार के रेवेन्यू में 18 पर्सेंट की ग्रोथ रही।
आपको बता दें कि इस साल में अब तक यह शेयर 8.37% चढ़ा है। पिछले पांच साल में टाइटन के शेयर 249.72% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 832 रुपये से बढ़कर 2,735 रुपये पर पहुंच गया। इसका मैक्सिमम रिटर्न 63,951.52 पर्सेंट का है। यानी 22 साल पहले इस शेयर में दांव लगाने वालों को अब तक करोड़ों रुपये का मुनाफा हो चुका है।