पेटीएम के रास्ते नायका, शेयर अब आईपीओ के भाव से भी नीचे पहुंचे

मुंबई- फैशन और कॉस्मेटिक्स ऑनलाइन रिटेलर नायका की पैरंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की पिछले साल शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई थी। लिस्टिंग पर शेयरहोल्डर्स मालामाल हो गए थे लेकिन आज कंपनी के शेयर की कीमत इसके इश्यू प्राइस से भी कम रह गई है।  

मंगलवार को बीएसई (BSE) पर कारोबार के दौरान इसकी कीमत दो फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 1107.20 रुपये रह गई थी। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 1,125 रुपये था। पिछले साल नवंबर में लिस्टिंग के बाद यह इसका न्यूनतम स्तर है। पिछले एक महीने में इसकी कीमत में 15 फीसदी गिरावट आ चुकी है। 

इस गिरावट के साथ नायका के शेयर अपने रेकॉर्ड लेवल से 56 फीसदी गिर चुका है। इसने पिछले साल 26 नवंबर को 2,574 रुपये का रेकॉर्ड स्तर छुआ था। कंपनी पिछले साल 10 नवंबर को लिस्ट हुई थी। पिछले तीन महीने में कंपनी का शेयर 23 फीसदी गिर चुका है जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में सात फीसदी तेजी आई है। एफएसएन ऑनलाइन मीडियम के जरिए ब्यूटी, वेलनेस, फिटनेस, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, स्किन केयर, हेयर केयर प्रॉडक्टस को बनाने, बेचने और डिस्ट्रीब्यूट करने का बिजनस करती है। 

नायका की पैरंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर पिछले साल छठ के दिन स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुए। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 82.58 फीसदी तेजी के साथ लिस्ट हुआ। कंपनी का इश्यू प्राइस 1125 रुपये था जबकि यह 929.05 रुपये प्रीमियम के साथ 2054.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। एनएसई (NSE) पर यह 82 फीसदी प्रीमियम के साथ 2,054 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग पर ही कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था। लेकिन अब इसका मार्केट कैप 52,826.50 करोड़ रुपये रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *