मुहूर्त कारोबार-  सोमवार को इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव 

मुंबई- हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के दिन शेयर बाजार में एक घंटे के लिए शाम 6.15 से 7.15 बजे तक मुहूर्त कारोबार होगा। मुहूर्त कारोबार में ज्यादातर समय बाजार ऊपर ही बंद हुआ है। पिछली बार सेंसेक्स में 295 अंकों की तेजी आई थी।  

के आर चौकसी के एमडी देवेन चौकसी कहते हैं कि मुहूर्त कारोबार का एक अपना महत्व है। इसी के साथ सम्वत 2079 की शुरुआत होगी। हर निवेशक को इस दिन कुछ न कुछ खरीदारी करनी चाहिए। ठीक उसी तरह जैसे हम सोना चांदी की खरीदारी धनतेरस में करते हैं। उनके मुताबिक, निवेशक इस बार मुहूर्त कारोबार में जिन शेयरों में दांव लगा सकते हैं उनमें आरती इंडस्ट्रीज को 1,094 रुपये के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसमें 39 फीसदी का फायदा मिलेगा। अमी आर्गेनिक्स को 1,229 के लक्ष्य पर खरीदें इसमें 34 फीसदी का फायदा मिलने की उम्मीद है।  

इसी तरह से बजाज फाइनेंस में 17 फीसदी, देवयानी इंटरनेशनल में 21 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 18 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 19 फीसदी का फायदा मिलने की उम्मीद है। इन्फोसिस के शेयर में 21 फीसदी, माइंड्रट्री के शेयर में 12 फीसदी, अल्ट्राटेक में 21 फीसदी और जायडस कैडिला के शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलने की उम्मीद के.आर. चौकसी ब्रोकरेज हाउस ने जताई है।  

पिछले साल मुहूर्त कारोबार में जिन शेयरों में अच्छा रिटर्न मिला था, उसमें आईटीसी ने 47 फीसदी, देवयानी ने 76 फीसदी, यूपीएल ने 19 फीसदी, उनो मिंडा ने 64 फीसदी और एसबीआई लाइफ ने 14 फीसदी का लाभ दिया था। 2017 के मुहूर्त कारोबार में जिन शेयरों ने ज्यादा लाभ दिया उसमें एचडीएफसी लि ने 41 फीसदी, एचडीएफसी बैंक ने 32 फीसदी, यूपीएल ने 105 फीसदी, इन्फोसिस ने 76 फीसदी, एचसीएल टेक ने 62 फीसदी का रिटर्न दिया। सुंदरम ने 115 फीसदी और आईटीसी ने 101 फीसदी का फायदा दिया था। हालांकि, यह कोरोना वाला साल था और बाजार में उस समय भारी गिरावट थी। इसके बाद बाजार में भारी तेजी का लाभ इन शेयरों को मिला।  

एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी मुहूर्त कारोबार पर अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, निवेशकों को अंबुजा सीमेंट के शेयर को 610 रुपये के लक्ष्य पर खरीदना चाहिए। जबकि सिप्ला को 1,320, आयशर मोटर को 4,030, फेडरल बैंक को 165, गाडफ्रे फिलिप्स को 1,785, एलएंडटी टेक को 4,385 रुपये के लक्ष्य पर खरीदना चाहिए। टाटा स्टील को निवेशक 120 रुपये पर, टीटागढ़ वैगन को 180 रुपये के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं।  

प्रभुदास लीलाधर ब्रोकिंग हाउस ने निवेशकों को लार्ज कैप में अपोलो हॉस्पिटल, अवेन्यू सुपरमार्ट, एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। मिड कैप में इसने अशोक लेलैंड, चंबल फटिर्लाइजर और फेडरल बैंक पर दांव लगाने को कहा है। स्मॉल कैप में जुबिलेंट, वीआईपी इंडस्ट्रीज और वेस्टलाइफ को खरीदने को कहा है।  

वैसे वैश्विक स्तर पर नकारात्मक खबरों के कारण इस साल शेयर बाजार पूरी तरह से उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ब्याज दरों के बढ़ने, रूस यूक्रेन में टकराव और तेल के साथ कमोडिटी की ऊंची कीमतें इसका प्रमुख कारण रही हैं। निवेशकों को बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ है, लेकिन कुछ शेयरों ने इस दौरान अच्छा फायदा दिया है। इसमें बैंकिंग, कैपिटल गुड्स ऑटो और इन्फ्रा के स्टॉक आगे अच्छा फायदा दे सकते हैं।  

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निवेशकों को जिन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है उनमें 29 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। इसमें एक्सिस बैंक के शेयर को 970 रुपये के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है जिसमें 22 फीसदी का फायदा मिलेगा। सिटी यूनियन बैंक के शेयर में 17 फीसदी, अपोलो टायर्स के शेयर में 25 फीसदी, लेमन ट्री होटल के शेयर में 29 फीसदी, लौरस लैब के शेयर में 34 फीसदी और हैवेल्स के शेयर में 29 फीसदी का फायदा मिल सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *