आईसीआईसीआई बैंक को दूसरी तिमाही में 37 फीसदी ज्यादा मुनाफा
मुंबई- आईसीआईसीआई बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। निजी क्षेत्र के देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 37 फीसदी का उछाल आया है। बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में 26.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। बैंक के एनपीए में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई है। सितंबी तिमाही में बैंक स्टैंडअलोप प्रॉफिट 7558 करोड़ रुपये रहा जो सितंबर 2021 में 5511 करोड़ रुपये था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 14787 करोड़ रुपये हो गया है पिछले वर्ष यह 11690 करोड़ रुपये था।
बैंक के ओवरऑल लोन पोर्टफोलियो में 23 फीसदी की तेजी आई है। जमा में भी 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक का कुल डिपॉजिट्स 10.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रिटेल लोन सेगमेंट में सालाना आधार पर 25 फीसदी का उछाल आया है। टोटल लोन बुक में रिटेल लोन का योगदान 54 फीसदी है। बैंक के बैंकिंग बिजनेस में सालाना आधार पर 44 फीसदी का इजाफा हुआ है।
बैंक का असेट क्वालिटी भी सुधरा है। ग्रॉस एनपीए में 22 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई है और यह 3.19 फीसदी है।दूसरी तिमाही में बैंक ने 1103 करोड़ का लोन राइट ऑफ किया है। यस बैंक ने 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 32.2 गिरकर 152.8 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 225.50 करोड़ रुपए पर रहा था।
बता दें कि वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 310.63 करोड़ रुपए रहा था। 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 5430.30 करोड़ रुपए से बढ़कर 6394.11 करोड़ रुपए पर आ गई है।