दिवाली में किस कंपनियों के खरीदें शेयर, देखिए यहां पर सूची 

मुंबई- ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ ने दिवाली पर शेयरों को खरीदने की सूची जारी कर दी है। इसमें एस्टर डी एम हेल्थकेयर को खरीदने की सलाह दी है। कीमतों मे तेजी और मेट्रो शहरों में कंपनी का विस्तार फायदेमंद साबित होगा। इस स्टॉक को 278 रुपये का लक्ष्य रखा है।  

भारत डायनेमिक्सः रेवन्यू की मजबूत संभावना को देखते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ ने इस स्टॉक को 1,022 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय टैग’ दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्सः एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कंपनी की आमदनी बढ़ सकती है। इस कंपनी पर कोई कर्ज ना देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 123 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। 

बिरला कॉरपोरेशनः कंपनी के द्वारा खर्च में की गई कटौती को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को 1,069 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ टैग दिया है। सिप्ला- कंपनी का रेवन्यू अमेरिका, भारत, साउथ अफ्रीका में शानदार रहा है। यही वजह है की एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ को लगता है कि यह स्टॉक 1283 रुपये के लेवल तक जा सकता है। 

दीपक फर्टीलाइजरः एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के अनुसार लॉन्ग टर्म में कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होगा। जिससे कंपनी के शेयरों की कीतम 1.058 रुपये के लेवल तक जा सकता है। आईसीआईसीआई बैंकः “बैंक ने इस समय टेक निवेश और डिजिटल प्रयासों पर बहुत फोकस किया है। इन सबके अलावा रिटेल और एसएमई सेक्टर में कंपनी के ग्रोथ की संभावना है। ऐसे में कंपनी का स्टॉक 999 रुपये के स्तर तक जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *