सेंसेक्स 1,276 अंक बढ़कर 58,000 पर, चांदी में 3,790 रुपये की तेजी  

मुंबई- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सोमवार को 638 अंकों की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को 1,276.66 अंक या 2.25 फीसदी  बढ़कर 58,065.47 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 386.95 अंक या 2.29 फीसदी तेजी के साथ 17,274.30 पर बंद हुआ। इस बढ़त से कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। सोमवार को यह 268.26 लाख करोड़ रुपये था जो मंगलवार को 273.92 लाख करोड़ हो गया।  

बीएसई के 30 शेयरों में से 27 बढ़त में और 3 गिरावट में रहे। चांदी इसी दौरान 3,790 रुपये प्रति किलो बढ़कर 61,997 के पार पहुंच गई। 24 फरवरी के बाद किसी एक दिन में चांदी की कीमतों में यह सबसे ज्यादा बढ़त है। रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद 24 फरवरी को चांदी 3,700 रुपये बढ़ी थी। जून के बाद यह चांदी का उच्चतम स्तर है। 

बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में तेजी रही। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 58,099 का ऊपरी और 57,506 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 3 शीर्ष शेयरों में इंडसइंड बैंक 5.29 फीसदी, बजाज फाइनेंस 4.23 फीसदी और टीसीएस 3.58 फीसदी बढ़ा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 बढ़त में और 2 गिरावट में रहे। गिरनेवालों में डॉ रेड्डी और पावर ग्रिड रहे। दरअसल, ऐसी उम्मीद है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व दरों को बढ़ाने की आक्रामक भूमिका को कम कर सकता है। 

बाजार की तेजी के प्रमुख कारणों में डाऊजोंस सोमवार को 2.66 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, जिससे अन्य एशियाई बाजारों में भी त्योहारी सीजन की तेजी रही। विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 1,344 करोड़ की खरीदी की। 

सोमवार की तरह मंगलवार को भी चांदी और सोने में तेजी रही। त्योहारी सीजन की वजह से खरीदारी बढ़ने का असर देखा गया। सोना 980 रुपये बढ़कर 51,718 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी इसी तरह 3,790 रुपये बढ़कर 61,997 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। उधर, सोमवार को 42 पैसा टूटने के बाद मंगलवार को रुपया डॉलर की तुलना में 29 पैसा मजबूत होकर 81.53 पर बंद हुआ। 

पिछले दशहरा से लेकर अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में 6-6 फीसदी की गिरावट आई है। इसी दौरान विदेशी निवेशकों ने 2.2 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू निवेशकों ने 3.17 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। विश्लेषकों का कहना है कि जीएसटी संग्रह, जीडीपी की वृद्धि दर जैसे तमाम कारण हैं जिससे बाजार आगे तेजी में रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *