नायका के शेयर में आई 50 फीसदी की गिरावट, जानिए अब कहां जाएगा शेयर
मुंबई- FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa) के शेयर शुक्रवार को 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,206.90 रुपये के अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गए। स्टॉक पिछले साल नवंबर में लिस्टिंग के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और इस अवधि के दौरान लगातार चौथे दिन 1,206.90 रुपये पर 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स दोपहर 01:36 बजे 1.8 फीसदी बढ़कर 58,245 अंक पर था।
हाल के गिरावट के बाद नायका का शेयर प्राइस 2,574 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई से 53 प्रतिशत कम हो गया है, जिसे उसने 26 नवंबर, 2021 को छुआ था। बता दें कि पिछले साल 10 नवंबर, 2021 को नायका के शेयरों की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। वर्तमान में नायका यह अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये प्रति शेयर से 7 फीसदी ज्यादा कारोबार कर रहा है।
बता दें कि नायका ने हाल ही में 3 अक्टूबर को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर की मंजूरी दी थी, यानी कंपनी में रखे गए हर एक शेयर के लिए पांच बोनस शेयर। तब से स्टॉक में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले तीन महीनों में, नायका ने एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 9 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार में खराब प्रदर्शन किया है।