7 दिन की गिरावट थमी, सेंसेक्स 1,017 अंक बढ़ा
नई दिल्ली। शेयर बाजार में सात दिन से चल रही गिरावट शुक्रवार को थम गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,017 अंक या 1.80 फीसदी बढ़कर 57,426.92 पर बंद हुआ। आरबीआई द्वारा रेपो दर में 0.50 फीसदी की बढ़त के बावजूद बाजार में भारी तेजी दिन भर के कारोबार में बनी रही।
दिन के कारोबार में यह 1,312 अंक या 2.32 फीसदी बढ़ कर 57,722 तक चला गया था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 276.25 अंक या 1.64 फीसदी बढ़कर 17,094.35 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में शीर्ष बढ़ने वालों में एयरटेल, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील रहे। डॉ रेड्डी, एशियन पेंट, आईटीसी और एचयूएल गिरावट में रहे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 गिरावट में रहे जबकि 25 बढ़त में रहे। बाजार की बढ़त से निवेशकों की पूंजी 3.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। बृहस्पतिवार को कुल बाजार पूंजीकरण 268.14 लाख करोड़ रुपये था, जो शुक्रवार को 271.84 लाख करोड़ रुपये हो गया। एशियाई बाजारों में मिला जुला असर रहा। सियोल, टोकियो और शंघाई में गिरावट रही जबकि हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुआ।
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 672 अंक या 1.15 फीसदी जबकि निफ्टी 233 अंक या 1.34 फीसदी गिरकर बंद हुआ। बीएसई स्माल कैप 1.45 फीसदी और मिडकैप 1.39 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। टेलीकॉम इंडेक्स 3.49 फीसदी, मेटल 2.66 फीसदी, वित्तीय सेवाएं 2.36 फीसदी और रियल्टी 1.94 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
शुक्रवार को सोने की कीमत 406 रुपये बढ़कर 50,722 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई। चांदी 905 रुपये बढ़कर 57,436 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में तेजी से दूसरे दिन घरेलू बाजार में भी इसके दाम में बढ़त देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,671.33 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी 19.15 डॉलर प्रति औंस थी।