पेट्रोल पंपों पर नकदी की लाइन, हर कोई दो हजार का नोट देकर ले रहा पेट्रोल
मुंबई- दो हजार रुपये के चलन से बाहर करने के बाद पेट्रोल पंपों पर अचानक नकदी से पेट्रोल की खरीदी बढ़ गई है। इस समय 90 फीसदी पेट्रोल नकदी से खरीदे जा रहे हैं। ग्राहक इसके लिए 2000 रुपये का नोट दे रहे हैं और 100-200 रुपये का पेट्रोल या डीजल खरीद रहे हैं।
पेट्रोल पंप डीलरों का कहना है कि आरबीआई के फैसले से पहले नकदी में पेट्रोल या डीजल की बिक्री केवल 10 फीसदी होती थी। अब यह अचानक बढ़कर 90 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि डिजिटल भुगतान 40 फीसदी से घटकर 10 फीसदी पर आ गया है। डीलरों ने आरबीआई से कहा है कि वह बैंकों को निर्देश दे कि पेट्रोल पंपों को वे छुट्टा पैसा दें, ताकि ग्राहकों को पैसा वापस किया जा सके।
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अजय बंसल ने कहा कि ज्यादातर ग्राहक दो हजार रुपये का नोट दे रहे हैं। पर इस वजह से अब नकदी लौटाने की किल्लत हो रही है क्योंकि पेट्रोल पंपों के पास इतने बड़े पैमाने पर छुट्टा नहीं है। हम ग्राहकों को कार्ड से भुगतान करने की अपील कर रहे हैं। एसोसिएशन ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर नकदी को हमें रोजाना अब बैंक के पास जमा कराना होता है।