8 कोर सेक्टर की वृद्धि दर 3.3 फीसदी, 9 महीनों में सबसे कम बढ़त
मुंबई- देश के 8 बुनियादी क्षेत्रों (कोर सेक्टर) की वृद्धि दर अगस्त में 3.3 फीसदी रही है। यह पिछले 9 महीनों में सबसे कम रही है। इससे पहले अगस्त, 2021 में 12.2 फीसदी की वृद्धि थी। शुक्रवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले नवंबर, 2021 में सबसे कम वृद्धि दर 3.2 फीसदी थी। इस साल जुलाई में यह 4.5 फीसदी बढ़त में थी।
8 बुनियादी क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, खाद, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी शामिल हैं। अप्रैल से अगस्त के दौरान इनकी वृद्धि दर 9.8 फीसदी रही थी जो एक साल पहले इसी अवधि में 19.4 फीसदी थी।
कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन की वृद्धि दर 3.3 फीसदी और 0.9 फीसदी गिरी है। अगस्त महीने में खाद के उत्पादन में 11.9 फीसदी की वृद्धि हुई है जो एक साल पहले इसी महीने में 3.1 फीसदी घटी थी। कोयला की वृद्धि दर 7.6 फीसदी, रिफाइनरी उत्पादों की 7 फीसदी, स्टील की 2.2 फीसदी, सीमेंट की 1.8 फीसदी और इलेक्ट्रिसिटी की 1.8 फीसदी वृद्धि दर रही है।
इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी की कमजोर मांग और भारी बारिश से निर्माण गतिविधियों पर असर देखा गया था। इसलिए कोर सेक्टर में कमजोरी देखी गई है। रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह से अगस्त में आईआईपी की वृद्धि दर अच्छी रहने की उम्मीद है।