आने वाले महीने में बढ़ सकती हैं मकानों की कीमतें
नई दिल्ली। आने वाले महीने में मकानों की कीमतें बढ़ सकती हैं। एक सर्वे के मुताबिक, करीब 50 फीसदी घर खरीदारों का मानना हैं कि मांग में सुधार से कीमतें बढ़ सकती हैं। जबकि 47 फीसदी लोग कहते हैं कि वे रियल एस्टेट में निवेश करना चाहते हैं। 21 फीसदी लोग शेयर बाजार में, 16 फीसदी फिक्स्ड डिपॉजिट में जबकि जवाब देने वाले 15 फीसदी लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं।
सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 58 फीसदी घर खरीदार तैयार मकानों को खरीदना चाहते हैं। कोरोना के बाद देश की आवासीय संपत्तियों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। उधारी की बढ़ती लागत और अन्य खर्च के कारण मकानों के दाम में तेजी आने की संभावना है।
शेयर बाजार में सूचीबद्ध कई रियल एस्टेट कंपनियों ने कहा है कि उन्होंने पिछले एक साल में कीमतें बढ़ा दी हैं। आने वाले त्योहारी मौसम में घरों की मांग और बढ़ेगी जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ेगा। हालांकि आर्थिक परिदृश्य को लेकर घर खरीदार थोड़ा सतर्क भी हो गए हैं।

