आरबीआई ने इन ऐप से बचने की दी सलाह, नहीं तो होगा घाटा
दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विदेशी मुद्रा कारोबार में शामिल 34 गैर-अधिकृत एंटिटीज की एक अलर्ट लिस्ट जारी की है। इन एंटिटीज में ऑक्टाएफएक्स, अल्पारी, हॉटफॉरेक्स, और ओलंपिक ट्रेड शामिल हैं। आरबीआई के मुताबिक, ये सभी संस्थाएं विदेशी मुद्रा कारोबार (Forex Trade) के लिए अधिकृत नहीं हैं। इसके बाद भी ये संस्थाएं भारत में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स का संचालन कर रही हैं।
आरबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, सर्च इंजन, ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म और गेमिंग ऐप सहित भारतीय निवासियों को विदेशी मुद्रा व्यापार सुविधाओं की पेशकश करने वाले अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ भी आगाह किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी सूची में OctaFX, Olymp Trade, I-Forex, FBS, Expert Option, Binomo, AVA Trade, IQ Option, Alpari, Forex.com और TP ग्लोबल फॉरेक्स लिस्ट में शामिल 34 नामों में से हैं। आरबीआई ने इन ऐप को लेकर लोगों को चेताया है और उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। इनके जरिए विदेशी मुद्रा से जुड़ा कोई भी लेनदेन करने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
इस साल फरवरी में, आरबीआई ने लोगों को ऐसी संस्थाओं के शिकार होने की बढ़ती रिपोर्टों के बाद अनधिकृत प्लेटफार्मों पर विदेशी मुद्रा व्यापार के खिलाफ चेतावनी दी थी। आरबीआई ने कहा था कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत अनुमत उद्देश्यों के अलावा या आरबीआई द्वारा अधिकृत इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (ETP) के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए लेनदेन करने वाली संस्थाओं को विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि नियामक ने उस समय इनमें से किसी भी संस्था का नाम नहीं लिया था।
अब आरबीआई ने इन वेबसाइटों की लिस्ट जारी की है। अलर्ट सूची में शामिल संस्थाएं न तो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA) के तहत विदेशी मुद्रा में सौदा करने के लिए अधिकृत हैं और न ही विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म संचालित करने के लिए अधिकृत हैं। आरबीआई के मुताबिक, फेमा के संदर्भ में निवासी व्यक्ति केवल अधिकृत व्यक्तियों के साथ और अनुमत उद्देश्यों के लिए विदेशी मुद्रा लेनदेन कर सकते हैं। जबकि अनुमत विदेशी मुद्रा लेनदेन इलेक्ट्रॉनिक रूप से निष्पादित किए जा सकते हैं, उन्हें केवल आरबीआई या मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, बीएसई लिमिटेड और मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा अधिकृत ईटीपी पर ही किया जाना चाहिए।

