टाटा समूह की इस कंपनी के शेयर ने 3 दिन में दिया 50 फीसदी का लाभ
मुंबई- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लि. (TTML) अपने निवेशकों के पैसे को पिछले 3 दिन में ही डेढ़ गुना से अधिक कर दिया। अगर किसी ने 3 दिन पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाया हो तो उसका एक लाख शुक्रवार को डेढ़ लाख से अधिक हो गए होंगे। पिछले 3 दिन में टीटीएमएल ने 52 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है।
बता दें कंपनी के शेयर पिछले 52 हफ्तों में 33.05 रुपये का निचला स्तर से 290 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया और कल 139.50 रुपये पर पहुंच गया। स्टॉक पिछले 3 दिनों से बढ़ रहा है और इस अवधि में 52.49% रिटर्न बढ़ा है। इन तीन दिनों में दो बार अपर सर्किट लग चुका है। कल स्टॉक 22.22% की इंट्रा डे वोलैटिलिटी के साथ अत्यधिक अस्थिर रहा है। इसमें निवेशकों की बढ़ती भागीदारी 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन और 100 दिन मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 200 दिन मूविंग एवरेज से कम है।
बता दें 11 जनवरी 2022 को जब यह स्टॉक अपने उच्च स्तर पर था तो यह अपने उन निवेशकों को मालामाल कर गया, जो इसे बेचकर निकल लिए। इस साल अब तक इसने 31.89 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसके बावजूद टीटीएमएल पिछले 3 साल में इसने 5653 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर एक साल की बात करें तो इसका रिटर्न 481 फीसद से घटकर 281 फीसद पर आ गया है।

