कोटक और यस बैंक ने जमा पर बढ़ाई दर, बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्ज महंगा
मुंबई- कोटक महिंद्रा और यस बैंक ने जमा पर ब्याज दर बढ़ा दी है। कोटक बैंक ने कहा कि 2 करोड़ से कम के जमा पर 0.25 फीसदी दर बढ़ाई गई है। 91 दिन से 179 दिन पर अब 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। जबकि 180 से 363 दिन पर 5 फीसदी जबकि एक साल पर 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। अधिकतम ब्याज 5.90 फीसदी है। यस बैंक ने मामूली बढ़त की है। दोनों की नई दरें 10 अगस्त से लागू हैं।
उधर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई दर 7.70 फीसदी होगी। अलग-अलग समय के कर्ज पर अलग-अलग दर बढ़ाई गई है। नई दर शुक्रवार से लागू होगी। पिछले हफ्ते आरबीआई ने रेपो दर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद से सभी बैंक ग्राहकों पर इसका बोझ डाल रहे हैं।