इस शेयर में एक लाख रुपये का अब बन गया करोड़ रुपये, जानिए कैसे
मुंबई- शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने निवेशकों को एक झटके में करोड़पति बना दिया है। ऐसा ही एक शेयर गोदरेज ग्रुप की कंज्यूमर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करने वाले करोड़पति हो गए हैं।
गोदरेज ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में अभी भी बंपर तेजी बनी हुई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस शेयर में अभी और तेजी आ सकती है। बीते शुक्रवार को गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट 968.05 रुपये के स्तर पर बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आप किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल किया है। 22 जून 2001 को गोदरेज कंपनी के शेयर 4 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अभी कंपनी के शेयर 968 रुपये के स्तर पर बने हुए हैं। ऐसे में देखें तो पिछले 22 साल में यह शेयर 23 हजार फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। ऐसे में अगर देखें तो अगर किसी निवेशक ने साल 2001 में इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी होती।
ऐसा नहीं है कि इस शेयर ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में ही मालामाल किया हो। शार्ट टर्म में भी स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। बीते साल 30 मार्च को ये शेयर करीब 700 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 39 फीसदी का रिटर्न दिया है। जानकारों के मुताबिक, आने वाले समय में शेयर में और उछाल देखने को मिल सकता है।